विज्ञापन
This Article is From May 15, 2018

JDS से गठबंधन का कोई सवाल नहीं, BJP 112 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी: सदानंद गौड़ा

बीजेपी ने दावा किया उसे पूरा भरोसा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत उसी की होगी. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "हम बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे."

JDS से गठबंधन का कोई सवाल नहीं, BJP 112 से ज्‍यादा सीटें जीतेगी: सदानंद गौड़ा
बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे आगे है. बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बीजेपी ने दावा किया उसे पूरा भरोसा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत उसी की होगी. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "हम बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे."

कर्नाटक: चलता दिख रहा है 'मोदी मैजिक', रुझानों में BJP 100 सीटों के पार

वहीं बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा है कि हमारा जेडीएस से गठबंधन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है और हम 112 से ज्‍यादा सीटों पर जीत हासिल कर रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावडेकर, अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.

कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ था. मतों की गणना आज सुबह आठ बजे 38 मतगणना केंद्रों पर शुरू हुई. 

रुझानों को देख कांग्रेस के सुर बदले, अशोक गहलोत बोले, सारे विकल्प खुले

आर आर नगर सीट पर कथित कदाचार की वजह से चुनाव टाल दिया गया जबकि जयनगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com