विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 09, 2018

चुनावी बिगुल बजते ही सोशल मीडिया पर 'जंग', BJP, कांग्रेस ने बनाई यह रणनीति

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज गया है. राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रहे हैं.

Read Time: 3 mins
चुनावी बिगुल बजते ही सोशल मीडिया पर 'जंग', BJP, कांग्रेस ने बनाई यह रणनीति
राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस इस बार सोशल मीडिया पर खास ध्यान दे रही हैं.
नई दिल्ली:

राजस्थान में चुनावी बिगुल बज गया है. राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रहे हैं. एक तरफ विभिन्न दलों के कद्दावर नेता रैलियों और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी 'जंग' छिड़ी हुई है. फेसबुक, ट्वीटर समेत अन्य सोशल साइट्स पर राजनैतिक दल आक्रामक कैंपेन चला रहे हैं. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की बात करें तो पार्टी ने 51 हजार बूथों में से प्रत्येक पर 1-1 आईटी कार्यकर्ता तैनात किया है. इनकी निगरानी के लिए मंडल स्तर पर 10 लोगों की टीम बनाई गई है. इसके अलावा जिला स्तर और राज्य स्तर पर अलग सोशल मीडिया टीमें कार्य कर रही हैं.

सबसे आखिर में राजस्थान चुनाव क्यों? कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने NDTV से कही यह बात...

राजस्थान में भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी हिरेन्द्र कौशिक के मुताबिक अकेले भाजपा के व्हाट्सएप नेटवर्क से 14.5 लाख लोग जुड़े हुए हैं. प्रत्येक जिले का अपना फेसबुक पेज भी है. सिर्फ कोटा में 1.5 लाख लोग भाजपा के फेसबुक पेज से जुड़े हुए हैं. वहीं ट्विटर पर भाजपा से 1.35 लाख लोग जुड़े हुए हैं. यूट्यूब और अन्य साइट पर भी कैंपेन चलाया जा रहा है. राजस्थान में सत्ता की चाभी हासिल करने के लिए जोर-शोर से प्रयास में लगी कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने पिछले चुनावों से सबक लिया है और सोशल मीडिया पर खास ध्यान दे रही है. हाल ही में प्रोजेक्ट 'शक्ति' लॉन्च किया है और इसके जरिए करीब 8 लाख युवाओं को अपने साथ जोड़ा है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रभारी डॉक्टर अर्चना शर्मा कहती हैं कि पिछली बार चुनाव के दौरान हम लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं थे, लेकिन इस बार हमने इसे सशक्त माध्यम के तौर पर लिया है. 

संघ के स्वयंसेवक और 6 बार बीजेपी विधायक रहे घनश्याम तिवाड़ी राजस्थान में खड़ा करेंगे 'तीसरा दल'

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए एक टीम का भी गठन किया है. दूसरी तरफ, दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी भी इस बार राजस्थान में अपना भाग्य आजमाने की तैयारी में है. पार्टी के मुताबिक प्रत्येक उम्मीदवार की कैंपेनिंग के लिए एक सोशल मीडिया मैनेजर को रखा जाएगा. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले राजस्थान में इस बार मतदाताओं की संख्या में करीब 67.53 लाख की बढ़ोतरी हुई है. इसमें युवाअों की तादाद सबसे ज्यादा है और राजनैतिक दल युवाओं के वोट को 'टर्निंग प्वाइंट' मान रहे हैं. इसलिये सोशल मीडिया और ज्यादा जोर है. (इनपुट - भाषा से भी)

सर्वे: MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भाजपा की विदाई, कांग्रेस की हो सकती है वापसी  

VIDEO: MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से भाजपा की विदाई, कांग्रेस की हो सकती है सत्ता में वापसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पीएम मोदी ने कहा- वाम और कांग्रेस एक ही सिक्‍के के दो पहलू, 'दिल्‍ली में दोस्‍ती, त्रिपुरा में कुश्‍ती' नहीं चलेगी
चुनावी बिगुल बजते ही सोशल मीडिया पर 'जंग', BJP, कांग्रेस ने बनाई यह रणनीति
कर्नाटक चुनाव परिणाम: सिद्धारमैया का सबसे बड़ा दांव क्या कांग्रेस पर ही पड़ा भारी? BJP की जीत के 10 बड़े कारण
Next Article
कर्नाटक चुनाव परिणाम: सिद्धारमैया का सबसे बड़ा दांव क्या कांग्रेस पर ही पड़ा भारी? BJP की जीत के 10 बड़े कारण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;