विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2018

राजस्थान : कांग्रेस के घोषणापत्र में 'हिंदुत्व का तड़का', बीजेपी के 'गौरव संकल्प' से अल्पसंख्यक गायब

कांग्रेस के इस बार को घोषणापत्र में नरम हिंदुत्व का तड़का लगा है. इसमें गाय, संस्कृत उत्थान और वैदिक संस्कार जैसी बातों का जिक्र किया गया है.

राजस्थान : कांग्रेस के घोषणापत्र में 'हिंदुत्व का तड़का', बीजेपी के 'गौरव संकल्प' से अल्पसंख्यक गायब
राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा.
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 7 दिसंबर को होगा. सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. सत्ताधारी बीजेपी  ने जहां बड़े वादे किए हैं  तो कांग्रेस ने भी वोटरों को लुभाने के लिए कम वादे नहीं किए हैं.  खास बात यह है कि कांग्रेस के इस बार को घोषणापत्र में नरम हिंदुत्व का तड़का लगा है. इसमें गाय, संस्कृत उत्थान और वैदिक संस्कार जैसी बातों का जिक्र किया गया है. वहीं बीजेपी के घोषणापत्र में इस बार मुस्लिमों को लेकर कोई वादा नहीं किया गया है. बीजेपी अपने घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया है. इससे साथ ही अगले पांच साल में रोजगार के 50 लाख अवसर पैदा करने की बात है.  वहीं कांग्रेस ने बेरोजगारों को 3500 रुपये भत्ता का देने का वादा किया है.  1.75 लाख संविदाकर्मियों और पैराटीचरों को नियमित करने का वादा किया गया है. 

भाजपा ने राहुल गांधी के गोत्र का बताया 'इटली कनेक्शन', दिया नया नाम 'इट्लस'

कांग्रेस के घोषणापत्र की खास बातें
  1. 'एक ही संकल्प, कांग्रेस विकल्प' नाम से जारी घोषणापत्र में पार्टी की ओर से महिला शिक्षा को पूरी तरह से मुफ्त, बीपीएल परिवारों को एक रुपये प्रतिकिलो गेहूं और बुजुर्ग किसानों को पेंशन.
  2. 10 दिन के किसानों का कर्ज माफ,  युवाओं को लुभाने के लिए 3500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त में सरकारी बस सेवा.
  3. सत्ता में आने पर राइट टू हेल्थ कानून बनाने का वादा, पंचायत चुनाव में न्यूनतम में शिक्षा का नियम खत्म कर दिया जाएगा.
  4. कृषि उपकरणों को जीएसटी के बाहर कर दिया जाएगा,  घर बनाने के लिए गरीबों को लोन, गोचर भूमि बोर्ड बनाने का वादा.
  5. असंगठित मजदूरों और किसानों के लिए कल्याण बोर्ड, पत्रकारों को सुरक्षा, पत्रकारों को आवास, पत्रकारिता विश्वविद्यालय और अंबेडकर विश्वविद्यालय को फिर से खोला जाएगा.
  6. किसानों को सस्ते दर पर कर्ज, किसानों के लिए फसल बीमा, खेती के लिए आसान दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. न्यूनतम मजदूरी दर को महंगाई के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
  7. मसाला बोर्ड का गठन, अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को 12वीं में 75 फीसद अंक आने पर 500 रुपये प्रतिमाह भत्ता. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग.
  8. संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन, संस्कार और शिक्षा बोर्ड का गठन

हनुमान जी को 'दलित' बताने पर योगी आदित्यनाथ को नोटिस- 'भावनाओं को पहुंचाई ठेस, तीन दिन में मांगें माफी'

बीजेपी के घोषणापत्र की खास बातें
  1. बीजेपी ने घोषणापत्र गौरव संकल्प-2018 के नाम से जारी किया है. इसमें 50 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया गया है. 
  2. शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार का महंगाई भत्ता, हर साल 30 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 
  3. नाथ संप्रदाय को लुभाने के लिए 'गोरखधंधा' शब्द पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. 
  4. ग्रामीण क्षेत्रों को 108 एंबुलेंस सेवाओं से जोड़ा जाएगा. कॉलेज जाने वाले हर मेधावी छात्र को लैपटॉप या स्मार्टफोन. 
  5. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 250 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनेगा. फसल खरीद प्रक्रिया को और पारदर्शी किया जाएगा.
  6. बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को देश से बाहर भेजा जाएगा. पाकिस्तान  से विस्थापित हिंदुओ को बसाया जाएगा. 
  7. 1 लाख करोड़ के सहकारी कर्ज 5 साल में दिए जाएंगे.
  8. राज्य कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18000 रुपये किया जाएगा. 2400 से 2800 पे ग्रेड खत्म कर विभिन्न भत्तों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से लागू किया जाएगा.

राजस्थान में सिर्फ तीन से चार रुपये किलो प्याज बेचने को क्यों मजबूर हुए किसान​


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com