मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में प्रमुख सियासी पार्टियों के आलाकमान के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकाल के दरबार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाजिरी लगाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद उनके कांग्रेसी समकक्ष राहुल गांधी सोमवार को भगवान शिव के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन के लिये पहुंचें. उन्होंने महाकाल की पूजा-अर्चना की.
Congress President Rahul Gandhi offers prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/NOxi4C0r9A
— ANI (@ANI) October 29, 2018
कुछ ऐसा रहेगा राहुल गांधी का दो दिनों का कार्यक्रम
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राहुल 29 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे और वहां कुछ समय रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से उज्जैन जाएंगे. राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर वहां 11.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक भगवान महाकाल के दर्शन कर पूर्जा-अर्चना करेंगे. दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक उज्जैन के दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे. फिर उज्जैन से रवाना होकर तीन बजे झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड-शो करेंगे. उनका रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर मल्हारगंज, लोहरपति, इतवारी बाजार, मालगंज, नरसिंह बाजार चौक, बॉम्बे बाजार चौक, जवाहर मार्ग, इमली साहिब गुरुद्वारा, प्रिंस यशवंत राव रोड, राजवाड़ा चौक पहुंचेगा. रोड-शो के बाद राहुल राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.
VIDEO: शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की, शाह ने दिखाई हरी झंडी
दूसरे दिन 30 अक्टूबर को राहुल सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करेंगे. दोपहर 10.45 बजे से वे व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे. राहुल गांधी उसी दिन दोपहर 12.25 बजे धार में तथा अपरान्ह तीन बजे खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे. शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी उसी दिन शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं