विज्ञापन
This Article is From May 05, 2018

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी बोले, गरीब-गरीब कहकर इंदिरा गांधी के समय से जनता को बेवकूफ बना रही है कांग्रेस

पीएम ने आगे कहा कि अब उन्होंने (कांग्रेस) 'गरीब' कहना छोड़ दिया है क्योंकि जनता एक गरीब परिवार से आये शख्स को प्रधानमंत्री बना दिया है.

कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी बोले, गरीब-गरीब कहकर इंदिरा गांधी के समय से जनता को बेवकूफ बना रही है कांग्रेस
पीएम मोदी ( फाइल फोटो )
बंगलोर:

कर्नाटक के टुमकुर में पीएम मोदी बोले, इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस गरीब-गरीब की माला जप रही है और चुनाव जीतने के खेल खेलती रही है. उसको न तो किसानों की परवाह थी और न ही गरीबों की. लोग अब कांग्रेस से ऊब चुके हैं. पीएम मोदी ने इस रैली में अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब..गरीब...गरीब कहती रही और आज तक इस नारे से कुछ भी निकला. वे भारत के गरीबों में कोई सुधार नहीं ला पाये. 

मोदी जी का नारा बदल गया, अब ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की जगह ‘बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से’: राहुल गांधी

पीएम ने आगे कहा कि अब उन्होंने (कांग्रेस) 'गरीब' कहना छोड़ दिया है क्योंकि जनता एक गरीब परिवार से आये शख्स को प्रधानमंत्री बना दिया है. पीएम ने कहा कि टुमकुर महान लोगों की भूमि है. उन्होंने कहा, 'जब मैं पीएम बना था तो सिदागंगा मठ में शिवकुमार स्वामी जी का आशीर्वाद लिया था. ​

वीडियो : कर्नाटक में जुबानी जंग
पीएम ने इस मौके पर कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे से लड़ने का बहाना कर रहे हैं लेकिन बंगलोर में जीडीएस कांग्रेस के मेयर को समर्थन को समर्थन कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आलू से सोना निकालने की बात करते हैं वे आज कल दिन भर किसानों की बात करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com