मेघालय से मिली कांग्रेस को पहली खुशी, PWD मंत्री शिलॉन्‍ग से जीतीं

मेघालय की लोक निर्माण विभाग मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार माजेल अम्पारीन लिंगदोह पूर्वी शिलांग सीट से विधानसभा चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के नील एंटोनियो को पांच हजार से अधिक मतों से हरा कर चुनाव जीता.

मेघालय से मिली कांग्रेस को पहली खुशी, PWD मंत्री शिलॉन्‍ग से जीतीं

फाइल फोटो

शिलॉन्‍ग :

मेघालय की लोक निर्माण विभाग मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार माजेल अम्पारीन लिंगदोह पूर्वी शिलांग सीट से विधानसभा चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के नील एंटोनियो को पांच हजार से अधिक मतों से हरा कर चुनाव जीता.

त्रिपुरा चुनाव रिजल्ट 2018: BJP 'जीरो' से सत्‍ता की ओर, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेघालय के गृह मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार एच डोनकुपार आर लिंगदोह हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सामलिन मालजियांग से 622 मतों से हार गए. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले गए थे.

वहीं चुनाव रूझानों में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के साथ पार्टी ने मेघालय में सरकार के गठन की संभावनाएं तलाशने के लिए आज अपने दो वरिष्ठ नेताओं को वहां के लिए रवाना कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कमलनाथ पूर्वोत्तर के राज्य में सरकार गठन के लिए निदर्लीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ की दिशा में काम करने के लिए शनिवार सुबह शिलॉन्‍ग रवाना हुए.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : बीजेपी प्रवक्ता राम माधव बोले, दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे

कांग्रेस इस समय मेघालय में सत्तारूढ़ है और राज्य के अधिकतर सीटों के मौजूदा रूझान के मुताबिक उसके राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने की संभावना है. कांग्रेस की पूर्व में इस बात को लेकर आलोचना हो चुकी है कि पार्टी दो राज्यों गोवा एवं मणिपुर में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बावजूद शुरुआत में निष्क्रिय रही और वहां सरकारों के गठन में नाकाम रही.

VIDEO: रणनीति से त्रिपुरा में बीजेपी को मिली बढ़त

सूत्रों ने कहा कि दोनों नेता दोपहर बाद शिलॉन्‍ग पहुंचेंगे और वहां निवर्तमान मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.