विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान करने वाले 15,000 से अधिक लोगों को दिया गया मेडल

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने को बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

मेघालय विधानसभा चुनाव 2018 : मतदान करने वाले 15,000 से अधिक लोगों को दिया गया मेडल
फाइल फोटो
शिलोंग: मेघालय में 27 फरवरी को हुए मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने को बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

उन्होंने बताया कि पहले मतदान करने वाले इन मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले उत्साही मतदाता भी शामिल थे जिन्हें सुबह छह बजे से पहले कतार में खड़ा देखा गया. मेघालय में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मेघालय में जन की बात - न्यूज एक्स के एक्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, भाजपा को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, सीवोटर के अनुसार, कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और भाजपा को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com