विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2018

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : कांग्रेस ने जारी की 155 उम्‍मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल की सभा में साफ किया था कि पैराशूट से आए नेताओं को कांग्रेस टिकट नहीं देगी लेकिन बीजेपी से कांग्रेस में आए तीन नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है.

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 : कांग्रेस ने जारी की 155 उम्‍मीदवारों की पहली सूची
फाइल फोटो
भोपाल: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश चुनावों के लिये 155 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 56 वर्तमान विधायकों में से आठ के टिकट होल्ड पर हैं, जबकि 3 के टिकट काट दिये गये हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल की सभा में साफ किया था कि पैराशूट से आए नेताओं को कांग्रेस टिकट नहीं देगी लेकिन बीजेपी से कांग्रेस में आए तीन नेताओं को पार्टी ने टिकट दिया है. जय आदिवासी संगठन यानी जयस के डॉ. हीरालाल अलावा को भी मनावर से टिकट दिया गया है.

लिस्ट में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सिंधिया सभी के समर्थकों को साधने की कोशिश है. दिग्विजय सिंह के बेटे, भाई, भतीजे सबको टिकट मिला है. शिवपुरी जिले की करैरा की मौजूदा विधायक शकुंतला खटीक का टिकट काटा गया है, उनकी जगह जसवंत जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है.

अनूपपुर के कोतमा से विधायक मनोज कुमार का भी टिकट कटा है. उनकी जगह सुनील सर्राफ को टिकट दिया गया है. विदिशा के सिरोंज सीट के विधायक गोवर्धन उपाध्याय का भी टिकट कटा है.

VIDEO: मिशन 2019: विधानसभा चुनाव की टक्कर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com