विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2018

मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी : नरेंद्र सिंह तोमर

भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई, नवरात्रि में घोषणा पत्र जारी होने की संभावना

मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी : नरेंद्र सिंह तोमर
बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो).
भोपाल: भोपाल में मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में टिकट के दावेदारों पर चर्चा की गई.

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे मौजूद थे. बैठक के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया कि दावेदारों की सूची हमारे पास है. पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी करेगा.

बीजेपी नवरात्रि में अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रवास को लेकर भी चर्चा हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com