कर्नाटक विधानसभा फ्लोर टेस्ट LIVE UPDATES
5:02PM- कांग्रेस-जेडीएस के पास बहुमत : राहुल गांधी5:01PM- बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया है : राहुल गांधी
5:00PM-लोकतंत्र की मर्यादा गिराने की साजिश : राहुल गांधी
4: 59 PM-बीजेपी के पास कर्नाटक की जनता का समर्थन नहीं : राहुल गांधी
4: 57 PM- कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को बधाई : राहुल गांधी
4: 53 PM- प्रधानमंत्री देश से बड़े नहीं हैं : राहुल गांधी
4: 52 PM-बीजेपी को दिखाया गया है कि जनता की ताकत ही सब कुछ है : राहुल गांधी
4: 47 PM-बीजेपी के विधायक और स्पीकर राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही सदन छोड़ कर चले गए- राहुल गांधी
4: 21 PM- सभी विधायक पार्टी के सिद्धांतों के साथ ख़ड़े रहे : गुलाम नबी आजाद
4: 21 PM- कल शपथ ले सकते हैं जेडीएस के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस से जी. परमेश्वर उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं.
4: 21 PM- इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे बीएस येदियुरप्पा
4: 05 PM- बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया
4.01PM-पीएम मोदी के सुशासन की वजह से मुझे 104 सीटें मिली हैं. येदियुरप्पा
4.01PM-हारी बाजी जीतने में लगी है कांग्रेस और जेडीएस : .येदियुरप्पा
4.00PM -लोगों ने मुझे 104 सीटों देकर जिताया है : येदियुरप्पा
3.59PM-अंतिम सांस तक किसानों के लिये लड़ता रहूंगा : येदियुरप्पा
3.58PM -किसानों को बचाना चाहता हूं. लोगों की समस्याएं समझीं. येदियुरप्पा
3:54PM -जनादेश कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में नही है, पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझे सीएम का प्रत्याशी बनाया येदियुरप्पा
3:53PM-लोगों का प्यार भूल नहीं सकता : येदियुरप्पा
3:49PM-विधानसभा में येदियुरप्पा का भाषण शुरू.
2:35PM- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत को लेकर ‘अड़चन ’ पैदा करने के लिये भाजपा की आलोचना करते हुए पूछा कि आखिर भगवा पार्टी इसे जीतने के लिये कितने ‘तिकड़म इजाद करेगी ’. चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय की वजह से ही आज शक्ति परीक्षण हो रहा है और ऐसी टिप्पणी की जा रही थी कि यह विशुद्ध रूप से राज्य का मामला है. पार्टियों ने राज्य के उच्च न्यायालय में विश्वास नहीं दिखाया.
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान से पहले भाजपा कितनी चालें चलेगी? वे कितनी बाधाएं डालेंगे?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2018
सबसे पहले, हमें 15 दिन दें। दूसरी, एंग्लो इंडियन सदस्य। तीसरी, गुप्त मतपत्र। चौथी, मिलीभगत वाला अस्थायी स्पीकर। पांचवी, खोज जारी है...
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2018
सबसे पहले, हमें 15 दिन दें। दूसरी, एंग्लो इंडियन सदस्य। तीसरी, गुप्त मतपत्र। चौथी, मिलीभगत वाला अस्थायी स्पीकर। पांचवी, खोज जारी है...
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2018
भगवान का शुक्र है कि उच्चतम न्यायालय है| यह एक टिप्पणी भी है कि राज्य के मामले पर, पार्टियां राज्य उच्च न्यायालय में विश्वास व्यक्त नहीं करती हैं|
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2018
जब 221 निर्वाचित पुरुष और महिलाएं यह तय नहीं कर सकते कि उनमें से कौन बहुमत के विश्वास का आनंद लेता है! हम खुद को लोकतंत्र क्यों कहते हैं?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2018
2:20PM- कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह होटल से बाहर निकले.
One of the 'missing' Congress MLAs Anand Singh seen leaving Bengaluru's Goldfinch hotel #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/qY77RCZfHC
— ANI (@ANI) May 19, 2018
2:05PM-कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह होटल गोल्डेन फिंच से बाहर निकले. प्रताप गौड़ा पहले ही विधानसभा पहुंच चुके हैं.
2:01PM- विधायकों की तलाश में पुलिस होटल पहुंची है. आनंद सिंह के वहीं मौजूद होने की खबर है.
1:57PM- कांग्रेस के 2 लापता विधायकों में से एक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंच गये हैं. आनंद सिंह का अभी तक कोई पता नहीं है.
1:38PM- कांग्रेस ने वीडियो जारी कर रेड्डी बंधुओं पर लगाया विधायक को लालच देने का आरोप
1:31PM- कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीएस येदियुरप्पा पर लगाया है विधायक को रिश्वत देने का आरोप"I'll arrange a meeting with the National President. You'll become a minister. You'll make 100 times the wealth you made so far"
— Congress (@INCIndia) May 18, 2018
BJP's Janardhana Reddy's offer to Congress MLA exposes the depths to which the BJP can sink for power. "Na khaunga, na khane dunga", @narendramodi?! pic.twitter.com/Ev3O8SBOEE
Audio of Yeddyurappa trying to bribe Congress MLA BC Patil released. Shameless Yeddyurappa doing horse trading openly. pic.twitter.com/HyPAzzpN7t
— Srivatsa (@srivatsayb) May 19, 2018
1:22PM- कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमें बीएस येदियुरप्पा एक विधायक को प्रलोभन दे रहे हैं. हालांकि एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
1:06PM-सूत्रों के हवाले से खबर : कांग्रेस के दो लापता विधायकों आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा के साथ बीजेपी विधायक जी. सोमशेखर मौजूद हैं.
1:44PM- बीजेपी पूरी दुनिया में बेनकाब होगी. उनको पता है कि उनके पास सिर्फ 104 विधायक हैं. लेकिन फिर भी वह सारी कोशिश रहे हैं. वीरप्पा मोइली
11: 29AM- मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली
वहीं बीजेपी की ओर से पेश वकील मुकुल रोहतगी का कहना था कि कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस डरी हुई है और वह फ्लोर टेस्ट में नहीं जाना चाहती है.CM BS Yeddyurappa & Siddaramaiah take oath as MLAs at Vidhana Soudha. #Karnataka pic.twitter.com/WpqdEuT5OW
— ANI (@ANI) May 19, 2018
कर्नाटक LIVE : कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल अभी तक नहीं पहुंचे विधानसभा
वीडियो : हम सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं
ज्ञात हो कि 12 मई 2018 को कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव कराए गए थे और 15 मई 2018 को मतगणना हुई थी. चुनाव परिणाम जो आए थे उसमें किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी 104 सीटों पर जीत दर्ज करके राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी जबकि 78 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर और 38 सीटों पर जीत के साथ जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी बनी. दो अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं