कर्नाटक चुनाव परिणाम: मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
                                                                                                                        - थोड़ी देर में शुरू होने वाली है मतगणना
 - सुरक्षा के किए गए हैं तगड़े इंतजाम
 - सुरक्षा बल हर गतिविधि पर रख रहे हैं नजर
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती बस थोड़ी देर में शुरू होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं. जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. वहीं जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव LIVE UPDATE: आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव परिणाम देर शाम तक स्पष्ट होंगे. आपको बता दें कि चुनाव बाद हुए सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जनता दल (एस) ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकता है.

यह भी पढ़ें : बड़े नेताओं के ‘इन बयानों’ की वजह से हमेशा चर्चा में रहेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव LIVE UPDATE: आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू होगी. रुझान एक घंटे के भीतर आने शुरू हो सकते हैं और चुनाव परिणाम देर शाम तक स्पष्ट होंगे. आपको बता दें कि चुनाव बाद हुए सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जनता दल (एस) ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकता है.

यह भी पढ़ें : बड़े नेताओं के ‘इन बयानों’ की वजह से हमेशा चर्चा में रहेगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं