
राहुल गांधी ने मांगी थी कार्यकर्ताओं से सलाह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शक्ति एप की मदद से पूछी थी पसंद
कार्यकर्ताओं को दिया था नाम सावर्जनिक न करने का भरोसा
कांग्रेस को मिली है मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत
यह भी पढ़ें: MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन होगा मुख्यमंत्री? जानें राहुल गांधी ने क्या जवाब दिया
सूत्रों की मानें तो पार्टी के इतने बड़े फैसले में कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर शामिल करने का यह फैसला राहुल गांधी के लिए सीक्रेट वेपन की तरह साबित हुआ. कांग्रेस ने शक्ति एप के जरिये अपने कार्यकर्ताओं से उनकी राय मांगी. 4.5 मिलियन पंजीकृत उपभोक्ताओं वाला यह एप बीते एक साल में कांग्रेस के लिए पहला ऐसा माध्यम बना जो कार्यकर्ताओं की पसंद से आलाकमान को सीधे वाकिफ करा सके. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी ने इस एप पर मिले सुझाव के आधार पर ही छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तय करने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे, राहुल से करेंगे मुलाकात
हालांकि इन सब के बीच सवाल यह भी उठता है कि क्या आलाकमान हर एक फीडबैक को सुन रहा है. मुख्यमंत्री के नाम तय करने में जुटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक ने एनडीटीवी को बताया कि वह इस एप पर आ रहे फीडबैक को भी इस प्रक्रिया में शामिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस सिस्टम का इस्तेमाल पार्टी के अंतर पारदर्शिता लाने के लिया गया है. बता दें कि शक्ति एप का फायदा उन्हीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को होता है जो खुदको इसमें लॉग इन करते हैं. ऐसा करते ही ब्लॉक स्तर पर भी वह राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे संदेश को सुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए 'युवा चेहरे' की तुलना में 'तजुर्बे ' को तरजीह दे सकती है कांग्रेस
गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ को मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया है. इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार देर शाम की गई है. मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कमलनाथ ने पार्टी हाईकमान और मध्यप्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश के मतदाताओं के आभारी हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया. मेरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित रहेगा. हम अपने वचन पत्र को पूरा करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम अपने वायदे पूरे करेंगे, नई शुरुआत हो चुकी है. साथ ही कमलनाथ ने अपने इस पद को एक मील के पत्थर की तरह बताया.
VIDEO: अशोक गहलोत ने की कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं