बीजेपी विधायक दिलीप शेखावत का जूतों की माला पहनाकर स्वागत
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं का कार्यकर्ताओं और वोटरों के पास आने-जाने का सिलसिला जारी है. वोट मांगने के दौरान नेताओं को कभी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है तो कभी उनकी आलोचनाओं का. मध्य प्रदेश के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को ऐसे ही एक शख्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल, बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत नागदा में चुनाव प्रचार में जुटे थे, तभी एक शख्स ने उनके गले में जूतों की माला पहना दी.
हम गरीबी-बेरोजगारी और अशिक्षा हटाना चाहते हैं, राहुल गांधी सिर्फ मोदी को हटाना चाहते हैं : अमित शाह
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना की वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीजेपी विधायक और कैंडिडेट दिलीप शेखावत को जूतों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन करता है. पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं.
छिंदवाड़ा में पीएम मोदी का हमला - कांग्रेस नेता कंफ्यूज हुए और पूरी पार्टी हो गई फ्यूज
मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
हम गरीबी-बेरोजगारी और अशिक्षा हटाना चाहते हैं, राहुल गांधी सिर्फ मोदी को हटाना चाहते हैं : अमित शाह
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना की वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बीजेपी विधायक और कैंडिडेट दिलीप शेखावत को जूतों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन करता है. पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं.
वीडियो में जो शख्स जूतों की माला पहनाते दिख रहा है, उसके सिर पर भगवा रंग की टोपी है. टोपी के रंग से ऐसा लग रहा है कि वह बीजेपी का ही कार्यकर्ता हो. साथ ही घटना शाम या रात के समय की है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटे हैं, जिनमें एससी के लिए आरक्षित सीटें- 35, एसटी के लिए आरक्षित सीटें- 47 हैं.#WATCH: A man greets BJP MLA and candidate Dilip Shekhawat with
— ANI (@ANI) November 20, 2018
a garland of shoes in Madhya Pradesh's Nagada. (19.11.2018) pic.twitter.com/LmYMAaP8Me
छिंदवाड़ा में पीएम मोदी का हमला - कांग्रेस नेता कंफ्यूज हुए और पूरी पार्टी हो गई फ्यूज
मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी होगी-02.11.2018
- नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018
- नामांकन की जांच- 12.11.2018
- नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018
- मतदान की तारीख- 28.11.2018
- नतीजे आएंगे- 11.12.2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं