
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वोटर लिस्ट और उम्मीदवारों की जानकारी यूपी चुनाव अधिकारी की वेबसाइट से लें
यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो रहे हैं
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है
यह चुनाव मौजूदा सीएम अखिलेश यादव के लिए अहम है जिन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव से खींचतान कर पार्टी की कमान अपने हाथ में ली है. इसके साथ ही इस बार के चुनाव के लिए सपा ने कांग्रेस से हाथ भी मिलाया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफोर्म्स (ADR) के मुताबिक पहले चरण में खड़े हुए बीजेपी उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसके बाद नंबर है बीएसपी का जिसके 39 प्रतिशत और फिर सपा-कांग्रेस का जिसके मिलाकर 28 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है.
जानकारों का कहना है कि यूपी चुनाव के नतीजों से ही 2019 के लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार होगा. अगर आप भी अपने पोलिंग स्टेशन और निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से वोटर लिस्ट देखना चाहते हैं तो यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट से आप मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, पहले चरण का मतदान, अखिलेश यादव, मायावती, सपा-कांग्रेस गठबंधन, बीएसपी, बीजेपी, UP Assembly Polls 2017, First Phase Of Uttar Pradesh Elections, Akhilesh Yadav, Mayawati, SP-Congress Alliance, Mayawati BSP, BJP