
भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पोलिंग बूथ नंबर-3705 पर मतदान किया.
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर होने का दावा किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में लहर बनी हुई है. विकास, राष्ट्रीयवाद और सुरक्षा उनकी पार्टी के प्रमुख मुद्दे हैं.
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "यह सच है कि रमजान और ईद के समय चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती है लेकिन होली और दिवाली में बिजली में कटौती की जाती है."
उन्होंने उम्मीद जताई कि 2012 की तुलना में इस बार मत प्रतिशत अधिक रहेगा.
गौरतलब है कि 2012 में गोरखपुर विधानसभा सीट पर 52 फीसदी मतदान हुआ था. (इनपुट एजेंसी से)
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "यह सच है कि रमजान और ईद के समय चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती है लेकिन होली और दिवाली में बिजली में कटौती की जाती है."
उन्होंने उम्मीद जताई कि 2012 की तुलना में इस बार मत प्रतिशत अधिक रहेगा.
गौरतलब है कि 2012 में गोरखपुर विधानसभा सीट पर 52 फीसदी मतदान हुआ था. (इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Khabar Assembly Polls 2017, Yogi Adityanath, Bjp Wave, UP Assembly Poll 2017, Up Sixth Phase Polling, यूपी चुनाव 2017, विधानसभा चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर, आदित्यनाथ