यूपी में विकास को वोट मिला : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ:
योगी ने प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेतों के बीच संवाददाताओं से कहा, जनता ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को बुरी तरह नकार दिया है. उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना में 403 सीटों में से लगभग 270 सीटों पर भाजपा को बढ़त मिल रही है जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 80 सीटों पर ही बढ़त हासिल है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल करेगी. सपा और बसपा का सफाया हो जाएगा. खबर लिखे जाने तक रुझानों में 403 में से 402 सीटों के रुझान आ चुके थे. बीजेपी 302, एसपी-कांग्रेस 74 और बीएसपी 19 पर थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं