
उमा भारती ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी के गंगा संबंधी बयान पर उमा भारती ने पलटवार किया
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था
उमा भारती ने सपा नेता अखिलेश यादव पर भी कसा तंज
सिर्फ इतना ही नहीं उमा भारती ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उल्लेखनीय है कि यूपी चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन है. इस लिहाज से उमा भारती ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनका विभाग तो गंगा की साफ-सफाई के अभियान में लगा है लेकिन सपा नेता और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 'गंगा के सबसे बड़े शत्रु' हैं.
उमा भारती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा,''पांच में से चार राज्यों में स्वच्छ गंगा अभियान का काम शुरू हो गया है लेकिन यूपी सरकार ने सभी गंगा जिलों को एनओसी(अनापत्ति प्रमाणपत्र) नहीं देने का आदेश दिया है...मैं इस ऑर्डर की कॉपी दे सकती हूं.'' इसके साथ ही राहुल गांधी को सलाह देने के अंदाज में उमा भारती ने कहा, ''या तो राहुल गांधी को अखिलेश से पीछा छुड़ा लेना चाहिए या खुद गठबंधन से दूर हट जाना चाहिए.''
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने वाराणसी में चुनाव अभियान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ''मोदी जी कहते हैं कि मैं यूपी का बेटा हूं और गंगा मेरी मां है और मां गंगा ने मुझे गुजरात से बुलाया है...मोदी जी गंगा मां के पास आए और सौदा किया...गंगा मां पहले मुझे प्रधानमंत्री बनाओ और उसके बाद मैं सब कुछ देखूंगा...'' इस पर उमा भारती ने कहा कि यह वास्तव में राहुल गांधी की 'संकीर्ण सोच' को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ''केवल गुजरात के लोग ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग गंगा को मां कहकर पुकारते हैं...उनकी मां राहुल गांधी गंगा के बारे में बेहद भावुक होकर बात करती हैं, उनको कम से कम राहुल को इसके बारे में बताना चाहिए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, Rahul Gandhi, उमा भारती, Uma Bharti, स्वच्छ गंगा अभियान, Clean Ganga Mission, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017