विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

यूपी का दंगल : कन्नौज में आज पीएम मोदी और बाराबंकी में राहुल गांधी की रैली, शाह बुंदेलखंड में

यूपी का दंगल : कन्नौज में आज पीएम मोदी और बाराबंकी में राहुल गांधी की रैली, शाह बुंदेलखंड में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्नौज के गुरुसहायगंज में मिलिट्री मैदान में 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे....
नई दिल्ली: तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कन्नौज के गुरुसहायगंज में मिलिट्री मैदान में 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाराबंकी जिले के जैदपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी की ओर से अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वोटरों को रिझाएंगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बुंदेलखंड में गरजेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को दोपहर ललितपुर जिले में गिनौठ बाग ललितपुर (ललितपुर विधानसभा), दोपहर 1:50 बजे महोबा जिले में डाक बंगला मैदान महोबा (महोबा विधानसभा) दोपहर 2:50 बजे हमीरपुर जिले में पीएन कॉलेज राठ (राठ विधानसभा), सायं 4:00 बजे बांदा जिले में जीआईसी मैदान बांदा (बांदा विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे बांराबंकी जिले में इण्टर कालेज हैदरगढ़ (हैदरगढ़ विधानसभा), दोपहर 1 बजे लखनऊ जिले में बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज बक्शी का तालाब (बक्शी का तालाब विधानसभा), दोपहर 2:10 बजे लखनऊ जिले में काले वीर मंदिरा का प्रांगण मोहनलालगंज (मोहनलालगंज विधानसभा) दोपहर 3:20 बजे लखनऊ जिले में कर्नल दिलीप सिंह इंटर कॉलेज का मैदान सरोजनी नगर (सरोजनी नगर विधान) तथा सायं 6:55 बजे लखनऊ जिले में ई ब्लाक मार्केट दिवाकर मिष्ठान भण्डार के सामने लखनऊ (पश्चिम विधानसभा), सायं 8:05 बजे लखनऊ में पत्रकारपुरम चैराहा, गोमतीनगर (लखनऊ पूर्व विधानसभा) की सभाओं को संबोधित करेंगे.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 15 फरवरी को कानपुर जिले में दोपहर 12 बजे प्रेसवर्ता करेंगी तथा दोपहर 1:10 बजे यशोदानगर चैराहा महराजपुर विधानसभा तथा दोपहर 2 बजे चावला मार्केट चैराहा किदवई नगर विधानसभा व दोपहर 3 बजे बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर महिला जागरूकता रैली को संबोधित करेंगी. दोपहर 3:50 बजे शास्त्री चैक रतनलाल नगर विधानसभा गोबिन्द नगर तथा सायं 4:50 बजे विरहाना रोड चैराहा आर्यनगर/आर्यनगर विधानसभा की जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी में रैलियां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, अखिलेश यादव, सपा, राजनाथ सिंह, UP Assembly Polls 2017, Rajnath Singh, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com