विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

चुनाव आयोग की टीम ने लुधियाना के समराला में बरामद कीं शराब की पर्चियां

चुनाव आयोग की टीम ने लुधियाना के समराला में बरामद कीं शराब की पर्चियां
पंजाब में चुनाव आयोग ने शराब की पर्चियां बरामद की हैं.
चंडीगढ़: पंजाब में चुनाव आयोग की सख्ती के बाद वोटरों को लुभाने के लिए उम्मीदवार नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. एक्साइज महकमे की टीम को लुधियाना के समराला में दो शराब की दुकानों में सैकड़ों शराब की पर्चियां मिली हैं जिन्हें वोटरों में बांटा जाना था. खुफिया जानकारी के आधार पर एक्साइज और टैक्सेशन महकमे के अधिकारी कुमार सौरभ की अगुवाई में उड़न दस्ते ने समराला विधानसभा क्षेत्र के दो गांव भट्टियां और झड़ौदी में शराब के ठेकों पर छापे मारे. टीम को दुकानों से 90 से 100 शराब की पर्चियों वाले आठ बंडल और एक मुहर मिली.

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी वीके सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि 'यह अपनी तरह की पहली बरामदगी है. चुनाव करीब हैं और साफ है कि कुछ लोग वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाने की कोशिश में हैं, हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे.'

चुनाव आयोग अब इस बात की जांच कर रहा है कि ये शराब की पर्चियां क्या किसी उम्मीदवार विशेष के लिए थीं. पर्चियों के जो बंडल मिले हैं, उन पर ' दो बोतल रॉयल एआरएम', दो बोतल मैक्डी रम', 'एक बोतल हमीरा' लिखा हुआ है. एक्साइज टीम ने ठेकों से भारत में बनी शराब की 162 बोतलें, विदेशी महंगी शराब के 272 पौव्वे  भी बरामद किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, शराब की पर्चियां, चुनाव आयोग, लुधियाना, समराला, Punjab, Punjab Assembly Elections 2017, Liquor, EC, Ludhiana, Samrala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com