विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

पंजाब चुनाव परिणाम 2017: नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया, अरविंद केजरीवाल क्यों हारे चुनाव

पंजाब चुनाव परिणाम 2017: नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया, अरविंद केजरीवाल क्यों हारे चुनाव
पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मीडिया से बात करते नवजोत सिंह सिद्धू....
नई दिल्ली: पंजाब चुनाव में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है. इसी जीत के साथ बीजेपी से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जीत के लिए आपके इरादे अच्छे होने चाहिए. उन्होंने इसी के साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि वे इसलिए हारे क्योंकि उनकी नीयत में खराबी थी. उन्हें हर चीज अपने लिए चाहिए थी. यह जीत कांग्रेस के वर्करों की जीत है.

उन्होंने अपनी जीत के लिए राहुल गांधी, कैप्टन अमरेंदर सिंह और प्रियंका गांधी का धन्यवाद दिया. उन्होंने अपनी बात में सोनिया गांधी से वादा किया कि पंजाब की शान के लिए वह हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनके लिए कांग्रेस की पहचान और पगड़ी का प्रश्न था.

उल्लेखनीय है कि पंजाब इलेक्शन रिजल्ट के रुझानों में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस 73 सीटों के साथ पहले नंबर पर है जबकि आम आदमी पार्टी तीसरे 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अकाली दल गठबंधन महज 19 सीटों पर आगे है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए थे लेकिन नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं. राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 1145 प्रत्याशी मैदान में थे. करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं. राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी. राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, अरविंद केजरीवाल, पंजाब चुनाव 2017, पंजाब चुनाव परिणाम, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, Navjot Singh Sidhu, Arvind Kejriwal, Punjab Chunav, Punjab Assembly Poll 2017, Khabar Assembly Polls 2017