विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2017

बैंडिट क्वीन से सांसद बनीं फूलन देवी के पति कांग्रेस में शामिल

बैंडिट क्वीन से सांसद बनीं फूलन देवी के पति कांग्रेस में शामिल
फूलन देवी...
नई दिल्ली: बैंडिट क्वीन से सांसद बनीं फूलन देवी के पति उमेद सिंह उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी में उनका स्वागत करते हुए ऑस्कर फर्नांडिस ने कहा कि उनके शामिल होने से उत्तरप्रदेश में पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मंजूरी मिलने के बाद उमेद सिंह पार्टी में शामिल हुए हैं. हम पार्टी में उनका स्वागत करते हैं. मुझे भरोसा है कि उत्तरप्रदेश में पार्टी को उनसे फायदा होगा.’’

सिंह बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आये हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वह बसपा में शामिल हुए थे. उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में उनका जनाधार है. फूलन देवी वहीं की रहने वाली थीं.
(भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमेद सिंह, फूलन सिंह, उत्तर प्रदेश, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, Ummed Singh, Uttar Pradesh, Khabar Assembly Polls 2017, Sonia Gandhi, Congress