गोवा के उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने मापुसा सीट पर महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद फडके को हरा दिया. डिसूजा ने फडके पर 6806 वोट से जीत दर्ज की। फडके गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्मीकांत पारसेकर को कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोपटे ने मेंड्रम विधानसभा सीट से 7119 वोट से हराया.
गोवा विधानसभा की स्थिति
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए 4 मार्च 2017 को वोट डाले गए थे. कभी राजनितिक अस्थिरता के लिए परिचित गोवा में 11 लाख 6 हजार वोटर हैं. इस साल गोवा के 85 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जो पिछले विधानसभा चुनाव से दो प्रतिशत ज्यादा था. 2012 में यहां मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.
कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में
गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए इस बार के चुनावी मैदान में 251 उम्मीदवारों ने अपना किस्मत आजमाया था. 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 36 उम्मीदवार उतारे थे, वहीं आम आदमी पार्टी ने 39, कांग्रेस ने 37, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी ने 25 और एनसीपी ने 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
गोवा विधानसभा की स्थिति
गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए 4 मार्च 2017 को वोट डाले गए थे. कभी राजनितिक अस्थिरता के लिए परिचित गोवा में 11 लाख 6 हजार वोटर हैं. इस साल गोवा के 85 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जो पिछले विधानसभा चुनाव से दो प्रतिशत ज्यादा था. 2012 में यहां मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.
कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में
गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए इस बार के चुनावी मैदान में 251 उम्मीदवारों ने अपना किस्मत आजमाया था. 40 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 36 उम्मीदवार उतारे थे, वहीं आम आदमी पार्टी ने 39, कांग्रेस ने 37, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी ने 25 और एनसीपी ने 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Francis D'Souza, Goa CM, Goa Deputy Chief Minister, BJP, Goa Election 2017, Goa Election Results, Goa Election Result 2017, विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव परिणाम 2017