
दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति को दिया टिकट
दयाशंकर को बसपा सुप्रीमो के खिलाफ टिप्पणी करने के चलते हटाया गया
स्वाति को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से दिया गया टिकट
पिछली बार इस सीट से सपा के प्रत्याशी शारदा प्रताप शुक्ला विजयी हुए थे. मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले शुक्ला को इस बार अखिलेश यादव ने टिकट देने से इनकार कर दिया. अबकी बार अखिलेश ने रिश्ते में चचेरे भाई अनुराग यादव को यहां से सपा का उम्मीदवार बनाया है. बसपा के शिव शंकर सिंह भी चुनाव मैदान में हैं. शुक्ला ने बगावत का परचम लहराते हुए रालोद से इसी सीट पर उतरने का फैसला कर लिया है. इन सियासी परिस्थितियों में देखा जाए तो स्वाति सिंह की इस सीट पर राह आसान नहीं होगी.
घरेलू महिला से बनीं एकाएक नेता
पिछले साल जुलाई में अमर्यादित टिप्पणी के बाद जब दयाशंकर सिंह के खिलाफ बसपा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया और वे नौ दिन तक पुलिस से बचते रहे. उस दौर में बसपा कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर भी प्रदर्शन किया और पत्नी, मां एवं बेटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की. तब स्वाति पहली बार घर से बाहर निकलीं और मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यूपी की सियासत में यह एक बड़ी बात मानी जाती है क्योंकि सीधे तौर पर मायावती का विरोध करने की हिम्मत विरोधी दलों के नेताओं में भी नहीं होती. इसी घटना के बाद स्वाति सिंह की किस्मत बदल गई और वह घरेलू महिला से एकाएक नेता बनकर उभरीं. उसके बाद बीजेपी ने उनको यूपी महिला विंग का अध्यक्ष बना दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दयाशंकर सिंह, स्वाति सिंह, बीजेपी, मायावती, Dayashankar Singh, Swati Singh, BJP, Mayawati, Khabar Assembly Polls 2017, Up Election 2017, UP Assembly Election 2017