पारसेकर ने कहा कि प्रदेश की जनता ने गलती की है
पणजी:
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में एक तरह पराजित राजनीतिक दल हार के लिए मंथन करने में जुट गए हैं, वहीं गोवा के निवर्तमान मुख्यमंत्री ने उनकी पार्टी को मिली हार के लिए गोवा की जनता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. अपनी नाकामियों पर चिंतन करने के बजाए उन पर पर्दा डालते हुए लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि गोवा के लेाग खंडित जनादेश देने के लिए अगले पांच सालों तक अफसोस करेंगे.
पारसेकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि वे नहीं जानते कि ऐसा नतीजा क्यों आया? लेागों ने खंडित जनादेश दिया है. लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि वे समझते हैं कि प्रदेश की जनता ने गलती की है और वे अगले पांच साल तक अफसोस करेंगे.
पारसेरकर मांद्रे सीट पर 7000 से अधिक वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोप्ते से हार गए. उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी राजेंद्र आर्लेकर भी चुनाव हार गए.
(इनपुट भाषा से भी)
पारसेकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि वे नहीं जानते कि ऐसा नतीजा क्यों आया? लेागों ने खंडित जनादेश दिया है. लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि वे समझते हैं कि प्रदेश की जनता ने गलती की है और वे अगले पांच साल तक अफसोस करेंगे.
पारसेरकर मांद्रे सीट पर 7000 से अधिक वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोप्ते से हार गए. उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी राजेंद्र आर्लेकर भी चुनाव हार गए.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं