विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

UP Elections 2017: दूसरे चरण में 67 सीटों पर करीब 66.5 फीसदी मतदान

UP Elections 2017: दूसरे चरण में 67 सीटों पर करीब 66.5 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में दूसरे चरण में एक पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता...
लखनऊ/नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण में करीब 66.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. दोपहर तीन बजे तक 54.27 प्रतिशत हुई थी. मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई. सुबह 9 बजे तक 10.75% मतदान दर्ज किया गया. वहीं, सुबह 11 बजे तक 24.4 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 42.2%, जबकि दोपहर 3 बजे तक 54.27% मतदान दर्ज किया गया. मतदान की शुरुआत के साथ ही सुबह कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें भी सामने आई.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों पर मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण में कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 प्रत्याशी बिजनौर की बरहापुर और सबसे कम चार उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सपा को 67 में से 34 सीटें मिली थीं, जबकि दूसरे नंबर पर रही बसपा को 18, भाजपा को 10, कांग्रेस को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं. इस बार सपा-कांग्रेस के साथ गठबंधन कर भाजपा एवं बसपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी है.

मतदान के लिए 14 हजार 771 केंद्र तथा 23 हजार 693 मतदान स्थल बनाए गए थे. चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया.

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. उसमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान (रामपुर) और पहली बार चुनाव लड़े रहे उनके पुत्र अब्दुला आजम (स्वार). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (तिलहर) शामिल हैं. (इनपुट एजेंसियों से)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com