विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

ममता बनर्जी की तुलना पीएम मोदी से करने पर तृणमूल ने सोनिया गांधी की आलोचना की

ममता बनर्जी की तुलना पीएम मोदी से करने पर तृणमूल ने सोनिया गांधी की आलोचना की
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन (फाइल फोटो)
कोलकाता: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है जो कांग्रेस की राजनीतिक हताशा को झलकाता है।

तृणमूल के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘‘आपने बंगाल चुनाव प्रचार अभियान में जो कहा, उसे सुनने के बाद हमें लगता है कि आपने हमारी विनम्रता की सीमा परखी है और हमें प्रतिक्रिया देने को मजबूर किया है। आप कैसे कह सकती हैं कि ममता बनर्जी की तुलना नरेंद्र मोदी से कीजिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह तुच्छ भी है और राजनीतिक हताशा को झलकाता है। कई लोग चुनाव के समय में सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया और मोदी एक तरफ हैं। ममता बनर्जी दूसरी तरफ हैं।’’ ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तानाशाही कर रहीं हैं और वह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल चुनाव, विधानसभा चुनाव 2016, Assembly Polls 2016, Mamata Banerjee, Prime Minister Narendra Modi, West Bengal Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com