विज्ञापन
This Article is From May 15, 2016

चुनाव आयोग ने जयललिता, करुणानिधि को कारण बताओ नोटिस जारी किया; आज शाम तक देना है जवाब

चुनाव आयोग ने जयललिता, करुणानिधि को कारण बताओ नोटिस जारी किया; आज शाम तक देना है जवाब
जयललिता (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शनिवार की रात कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि इनके चुनाव घोषणापत्र इसके दिशानिर्देशों का ‘पूरी तरह से’ पालन नहीं करते हैं।

आज शाम तक देना है जवाब....
दोनों नोटिस की भाषा वस्तुत: एक जैसी है जिसमें कहा गया है कि दोनों दल के घोषणापत्र प्रथमदृष्ट्या ‘आयोग के दिशानिर्देशों को पूरी तरह पूरा नहीं करते।’ चुनाव आयोग ने उन्हें 15 मई यानी आज शाम पांच बजे तक जवाब देने का समय दिया है जिसमें उन्हें आयोग के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर अपने रुख को स्पष्ट करना है। साथ ही, इन दलों को घोषणापत्र में किए गए वादों का औचित्य बताना है।

आयोग ने चेतावनी दी है कि अगर दोनों नेता कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो यह उनके दलों के खिलाफ ‘आगे की उचित कार्रवाई’ करेगा। कारण बताओ नोटिस चुनावी घोषणापत्र को लेकर लोगों की शिकायत के आधार पर जारी किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, तमिलनाडु, जे जयललिता, करुणानिधि, कारण बताओ नोटिस, Tamil Nadu Polls, Assembly Polls 2016, Jayalalithaa, Karunanidhi, Election Commission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com