विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

भाजपा केरल में नहीं जीत पाएगी : ओमन चांडी

भाजपा केरल में नहीं जीत पाएगी : ओमन चांडी
ओमन चांडी (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: भाजपा जहां 16 मई को होने वाले चुनाव के जरिए केरल विधानसभा में कमल का फूल खिलाने की उम्मीद लगाए हुए है, वहीं मुख्यमंत्री ओमन चांडी का कहना है कि भगवा पार्टी को राज्य में पैर जमाने के लिए कोई आधार नहीं मिलने वाला क्योंकि केरलवासियों की सोच भाजपा की विचारधाराओं के खिलाफ है।

केरलवासियों की सोच भगवा विचारधारा के पक्ष में नहीं
कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की अध्यक्षता कर रहे चांडी ने एक साक्षात्कार में कहा, भाजपा को केरल में कभी आधार नहीं मिल सकता क्योंकि केरलवासियों की सोच भगवा पार्टी की विचारधाराओं के पक्ष में नहीं है। चांडी ने यह बात एक सवाल के जवाब में कही। उनसे पूछा गया था कि क्या भाजपा आगामी चुनावों में राज्य में अपना खाता खोल पाएगी?

निकाय चुनावों में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन
भाजपा अब तक इस राज्य में कोई विधायक या सांसद देने में सफल नहीं रही है। लेकिन राज्य में हाल ही में हुए नगर निकाय के चुनावों में तुलनात्मक रूप से अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा को उम्मीद है कि इस बार चीजें अलग होंगी। पार्टी ने केरल के शक्तिशाली एझावा समुदाय के संगठन एसएनडीपी (श्री नारायण धर्म परिपालन योगम) द्वारा हाल ही में गठित राजनीतिक दल बीडीजेएस (भारत धर्म जनसेना) के साथ गठबंधन किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल विधानसभा चुनाव 2016, केरल, चुनाव, भाजपा, ओमन चांडी, Kerala Assembly Polls 2015, Oommen Chandy, BJP, Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com