विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2016

मुख्यमंत्री बनते ही सारे वादे भूल गईं ममता बनर्जी : राहुल गांधी

मुख्यमंत्री बनते ही सारे वादे भूल गईं ममता बनर्जी : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
रघुनाथगंज (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया, जिसके चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उनके खिलाफ लड़ना पड़ रहा है।

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पांच वर्ष पूर्व कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया था, क्योंकि ममता जी ने परिवर्तन लाने, विकास की शुरुआत करने, युवाओं को रोजगार देने एवं कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का वादा किया था।" उन्होंने कहा, 'लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता जी बदल गयीं और कांग्रेस एवं राज्य के लोगों से किए गए वादे भूल गईं।’’

'बंगाल में नहीं लगा कोई कारखाना'
राहुल ने कहा, 'ममता जी ने कारखानों की स्थापना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया था, जो दूसरे राज्यों में जा रहे हैं, लेकिन कोई कारखाना नहीं लगाया गया। इसलिए हम लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे। हम लोग उनको हराने के लिए लड़ रहे हैं।'

'मेक इन इंडिया' अभियान से भी नहीं मिल रहा रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया' का नारा दिया और कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, 'लोगों ने उन्हें चुना लेकिन किसी युवा को रोजगार नहीं मिला। ममता जी ने भी 70 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।'

कांग्रेस-वाम गठबंधन का हवाला देकर उन्होंने कहा, 'चुनाव के बाद जब हमारे गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी तो वह उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो सारदा घोटाले में शामिल हैं। सरकार लोगों को रोजगार भी देगी और बीड़ी श्रमिकों की मदद भी करेगी।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल चुनाव, विधानसभाचुनाव2016, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, Rahul Gandhi, Mamata Banerjee, Narendra Modi, West Bengal Elections, AssemblyPolls2016, Congress, TMC