विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

असम विधानसभा चुनाव : हेमंत विश्व सर्मा सहित 176 उम्मीदवारों का नामांकन दर्ज

असम विधानसभा चुनाव : हेमंत विश्व सर्मा सहित 176 उम्मीदवारों का नामांकन दर्ज
गुवाहाटी: चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बीजेपी नेता सिद्धार्थ भट्टाचार्य और हेमंत विश्व सर्मा सहित कम से कम 176 उम्मीदवारों ने 11 अप्रैल को असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपने नामांकन पत्र दायर किए।

चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र वापस लेने का सोमवार को आखिरी दिन था और 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के साथ अब कुल 561 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे चरण में 61 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होगा। इसके लिए 176 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दायर किए। मंगलवार को नामांकन दायर करने का आखिरी दिन है।

इन नामांकन पत्रों की जांच 24 मार्च को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 मार्च है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, बीजेपी, सिद्धार्थ भट्टाचार्य, हेमंत विश्व शर्मा, असम विधानसभा चुनाव, नामांकन पत्र, Himanta Biswa Sarma, Candidates, Nomination, Assam Assembly Poll, BJP, हेमंत विश्व सर्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com