विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

केरल के राज्यपाल ने पिनराई विजयन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया

केरल के राज्यपाल ने पिनराई विजयन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया
पिनाराई विजयन (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम ने सोमवार को पिनराई विजयन को केरल में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। विजयन को एलडीएफ विधायक दल का नेता चुना गया था। इससे पहले विजयन को सर्वसम्मति से एलडीएफ विधायक दल का नेता चुना गया।

140 सदस्यीय केरल विधानसभा में एलडीएफ के 91 विधायक हैं जिसमें माकपा के 58, भाकपा के 19 और सीपीएम-आईएनडी के पांच विधायक हैं।

विजयन का नाम पार्टी सचिव के. बालाकृष्णन ने प्रदेश कमेटी के निर्णय के तहत सुझाया और इसे सभी विधायकों ने मंजूर कर लिया।

बैठक के बाद बालाकृष्णन ने राज्यपाल से मुलाकात की और एलडीएफ के सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने विजयन को एलडीएफ विधायक दल का नेता चुनने का पत्र भी सौंपा। बालाकृष्णन ने साथ ही एलडीएफ के अन्य घटक दलों के विधायक दल के नेताओं के समर्थन के पत्र भी सौंपे।

राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तदनुसार संविधान के अनुच्छेद 164(1) के प्रावधानों के तहत राज्यपाल ने विजयन को मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया और उनसे उन व्यक्तियों की सूची मांगी जिन्हें वह मंत्री नियुक्त करना चाहते हैं। प्रस्तावित कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह 25 मई को शाम चार बजे यहां सेंट्रल स्टेडियम में होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मालिक के Work From Home से खुश नहीं था कुत्ता, परेशान होकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
केरल के राज्यपाल ने पिनराई विजयन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Next Article
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com