एनडीटीवी के डॉ प्रणव रॉय के साथ ममता बनर्जी
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस-सीपीएम के गठबंधन को कांग्रेस की बड़ी भूल बताया है। NDTV से बातचीत में ममता ने कहा, कांग्रेस ने अपनी साख खो दी है, इसलिए वो किसी राज्य में अकेले चुनाव नहीं लड़ सकती। चुनाव बाद कांग्रेस से गठबंधन की संभावनाओं पर ममता ने कहा, मैं भविष्य में कभी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगी।
नारदा स्टिंग पर ममता ने कहा, हमारी छवि ख़राब करने के लिए बीजेपी, सीपीएम, कांग्रेस की ये साज़िश है। आख़िर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद ही ये स्टिंग क्यों सामने आया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, वो सिर्फ़ बोलते हैं, करते कुछ नहीं। ममता ने केंद्र पर टीएमसी के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
मतदान के दौरान राज्य में हिंसा की ख़बरों से ममता ने इनकार कर दिया। कहा, इस चुनाव में अब तक सिर्फ़ एक शख़्स की मौत हुई है, लेफ़्ट के समय में चुनाव के वक़्त हिंसा में पश्चिम बंगाल सबसे आगे था।
नारदा स्टिंग पर ममता ने कहा, हमारी छवि ख़राब करने के लिए बीजेपी, सीपीएम, कांग्रेस की ये साज़िश है। आख़िर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद ही ये स्टिंग क्यों सामने आया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, वो सिर्फ़ बोलते हैं, करते कुछ नहीं। ममता ने केंद्र पर टीएमसी के ख़िलाफ़ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
मतदान के दौरान राज्य में हिंसा की ख़बरों से ममता ने इनकार कर दिया। कहा, इस चुनाव में अब तक सिर्फ़ एक शख़्स की मौत हुई है, लेफ़्ट के समय में चुनाव के वक़्त हिंसा में पश्चिम बंगाल सबसे आगे था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस-सीपीएम के गठबंधन, विधानसभा चुनाव 2016, West Bengal, Chief Minister Mamata Bannerjee, Congress CPM Alliance, Assemblypolls2016