विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

कई नए चेहरों, पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों को द्रमुक ने 173 की सूची में दी जगह

कई नए चेहरों, पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों को द्रमुक ने 173 की सूची में दी जगह
डीएमके नेता
चेन्नई: द्रमुक ने 173 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी की जिसमें कई नए चेहरों, पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों को मौका दिया गया है। पार्टी के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन फिर कोलातुर सीट से चुनाव लडेंगे।

द्रमुक ने पहले ही घोषणा की थी कि पार्टी प्रमुख करूणानिधि एक बार फिर तिरूवरूर से चुनाव लडेंगे और पार्टी 173 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। शेष 61 सीटें वह अपने सहयोगी दलों को देगी।

पार्टी ने नए चेहरे एस एम चोजन को आर के नगर सीट पर अन्नाद्रमुक प्रमुख और मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ मैदान में उतारा है। द्रमुक नीत मोर्चा में शामिल कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लडेगी। शेष सीटें अन्य सहयोगी दलों को मिलेंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2016, तमिलनाडु विधानसभा, डीएमके, Assembly Polls 2016, Tamil Nadu Assembly, Assemblypolls2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com