
फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले माकपा ने एक बार फिर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर आयोग से चुनाव तंत्र को 'सख्त' बनाने की मांग की ताकि राज्य में 'पहले के मतदान की तरह कोई अनहोनी न हो'।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'हम यहां अपनी चिंता जताने और यह अनुरोध करने के लिए आए हैं कि चुनाव तंत्र को सख्त बनाया जाए ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो जैसी हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देखी और जो पहले चरण के मतदान में जमीनी स्तर पर हुआ। लिहाजा, हमने बताया कि हमारे मुताबिक क्या किया जाना चाहिए।' येचुरी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ये बातें कही । उनके साथ पार्टी के केंद्रीय सचिवालय सदस्य नीलोत्पल बसु भी थे।
माकपा महासचिव ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग ने पार्टी को आश्वस्त किया कि इस बाबत 'सभी जरूरी कदम' उठाए जाएंगे।
पार्टी ने आयोग की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से दिए जाने का मुद्दा भी उठाया और जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख चूंकि खुद चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में उन्हें खुद नोटिस का जवाब देना चाहिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, 'हम यहां अपनी चिंता जताने और यह अनुरोध करने के लिए आए हैं कि चुनाव तंत्र को सख्त बनाया जाए ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो जैसी हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर देखी और जो पहले चरण के मतदान में जमीनी स्तर पर हुआ। लिहाजा, हमने बताया कि हमारे मुताबिक क्या किया जाना चाहिए।' येचुरी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद ये बातें कही । उनके साथ पार्टी के केंद्रीय सचिवालय सदस्य नीलोत्पल बसु भी थे।
माकपा महासचिव ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव आयोग ने पार्टी को आश्वस्त किया कि इस बाबत 'सभी जरूरी कदम' उठाए जाएंगे।
पार्टी ने आयोग की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की ओर से दिए जाने का मुद्दा भी उठाया और जोर देकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख चूंकि खुद चुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में उन्हें खुद नोटिस का जवाब देना चाहिए।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, माकपा, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016, चुनाव आयोग, विधानसभाचुनाव2016, सीताराम येचुरी, West Bengal, CPM, Sitaram Yechury, West Bengal Assembly Elections 2016, Election Commission, Assembly Election 2016