
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फाइल फोटो)
कोलकाता:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की भारी तैनाती के बावजूद बूथ पर कब्जा और गड़बड़ी हो रही है।
जयराम रमेश ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, 'केंद्रीय बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती है, लेकिन इसके बावजूद बूथ पर 'भूत' है। केंद्रीय बलों से कहा गया है कि भूत को अंदर आने दीजिए और मतदान करने दीजिए। दीदी (ममता बनर्जी) भी जीतेंगी और मोदी भी जीतेंगे।' उन्होंने कहा कि राज्य में बूथ पर कब्जा हो रहा है और फर्जी मतदान भी हो रहे हैं।
रमेश ने दावा किया, 'पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के अधिकारियों का झुकाव सत्तारूढ़ पार्टी की ओर है। वे स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि ममता बनर्जी के इशारे पर काम कर रहे हैं।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दीदी और मोदी दोनों एक-जैसे हैं तथा दोनों के बीच 'मौन सहमति' है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
जयराम रमेश ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, 'केंद्रीय बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती है, लेकिन इसके बावजूद बूथ पर 'भूत' है। केंद्रीय बलों से कहा गया है कि भूत को अंदर आने दीजिए और मतदान करने दीजिए। दीदी (ममता बनर्जी) भी जीतेंगी और मोदी भी जीतेंगे।' उन्होंने कहा कि राज्य में बूथ पर कब्जा हो रहा है और फर्जी मतदान भी हो रहे हैं।
रमेश ने दावा किया, 'पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के अधिकारियों का झुकाव सत्तारूढ़ पार्टी की ओर है। वे स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि ममता बनर्जी के इशारे पर काम कर रहे हैं।' पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दीदी और मोदी दोनों एक-जैसे हैं तथा दोनों के बीच 'मौन सहमति' है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल चुनाव, विधानसभाचुनाव2016, जयराम रमेश, कांग्रेस, ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, West Bengal Elections, AssemblyPolls2016, Jairam Ramesh, Congress, Mamata Banerjee, Narendra Modi