विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

केजरीवाल के एकतरफ़ा समर्थक नहीं रहे अब ऑटोवाले

केजरीवाल के एकतरफ़ा समर्थक नहीं रहे अब ऑटोवाले
किरण बेदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कई दशकों से रफ़ टफ़ और रौबदार इमेज और कभी क्रेन बेदी के नाम से मशहूर हो चुकी पूर्व आईपीएस किरण बेदी बुधवार को कुछ अलग दिखीं। किरण रोज की तरह अपने इलाके कृष्णानगर में रोड शो पर थीं कि लोगों के बीच अचानक ही भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं शुक्रगुज़ार हूं, मुझे इन लोगों का इतना प्यार मिला। मैं इसे अपने काम से लौटाऊंगी।

लेकिन जैसे ही अरविंद केजरीवाल का नाम आया, भावुक किरण को मानो टार्गेट मिल गया और फिर तो हमला करने से भी नहीं चूकीं कहा कि केजरीवाल ख़बरों में रहना चाहते हैं इसलिए ऐसी बातें करते हैं। किरण बेदी ने मीडिया से कहा कि ये आपका फ़ैसला है कि नेगेटिव ख़बर को चलाते हैं या नहीं।

वहीं, अभी तक केजरीवाल के खेमें के माने जाने वाले दिल्ली के ऑटोवालों का एक गुट भी किरण बेदी का हौसला बढ़ाने कृष्णानगर पहुंचा। वे केजरीवाल से नाराज़ भी दिखे। ऑटोवालों ने कहा कि केजरीवाल ने हमारे भरोसे को तोड़ा है इसलिए हम किरण जी का समर्थन कर रहे हैं। किरण बेदी ने भी ऑटोवालों को निराश नहीं किया। जाते जाते बोलीं कि मैं सब कुछ नहीं बता सकती, नहीं तो दूसरे नकल कर लेंगे। मैंने छिपा कर रखी हैं आपके लिए कई चीजें।

उसके बाद कहा कि आपके लिए बीमा, बच्चों के लिए अच्छी व्यवस्था और ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

दिल्ली में ऑटोवालों की राजनीति नई नहीं है। 2013 में ऑटोवाले एकतरफ़ा केजरीवाल का समर्थन कर रहे थे, लेकिन अब तस्वीर बदल रही है।

कृष्णानगर के ऑटोवालों के ऑटो के पीछे भले ही पोस्टर अब भी आम आदमी पार्टी का लगा हो, लेकिन झंडा वो बीजेपी का बुलंद कर रहे हैं। अब तक केजरीवाल का एकतरफ़ा समर्थन कर रहे ऑटोवालों का एक धड़ा टूटकर बेदी के समर्थन में आ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, कृष्णानगर, विधानसभा चुनाव 2015, ऑटोवाला, Kiran Bedi, Krishna Nagar, Assembly Polls 2015, Auto Walas