किरण बेदी को लेकर दिल्ली बीजेपी में मतभेद उभर कर दिखाई दे रहे हैं। आलाकमान उस मतभेद को दूर करने की कोशिश में जुट गया है। उधर, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को भी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी जारी रही। कई लोग अपने चहेते नेताओं के टिकट कटने पर हाथ में बैनर लिए बैठे दिखे। इस दौरान नारेबाज़ी भी की गई। प्रभात झा के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
हालांकि किरण बेदी ने यह साफ किया है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी के नेताओं में कोई नाराजगी नहीं है।
वहीं दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को अपनी ओर से बार-बार यह आश्वासन देना पड़ रहा है कि किरण बेदी ही मुख्यमंत्री होंगी और इसको कोई नहीं बदल सकता। अपने कुछ कार्यकर्ताओं की नाराज़गी को लेकर सतीश उपाध्याय भी अपनी पार्टी की आलाकमान की निगाह में हैं। इस मसले पर उपाध्याय ने कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं की अपनी कुछ भावनाएं हो सकती हैं, लेकिन मिलकर पार्टी को जिताएंगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीजेपी दफ्तर में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के समर्थकों की ओर से हंगामा किया गया। समर्थकों की मांग थी कि उन्हें सही प्रतिनिधित्व दिया जाए। इस दौरान समर्थकों ने पार्टी के कई सांसदों और नेताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की।
बाहर से उम्मीदवारों में हैं बीजेपी की सीएम पद की उम्मीदवार किरण बेदी, जो कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ने वाली है। आम आदमी पार्टी से आए विनोद कुमार बिन्नी(पटपड़गंज), एमएस धीर (जंगपुरा) और अशोक चौहान (अंबेडकरनगर)। वहीं कांग्रेस से कृष्णा तीरथ (पटेलनगर), एमसी वत्स (शकूर बस्ती) और अरविंद कुमार (देवली) बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, शिखा राय (प्रदेश उपाध्यक्ष), अभय राय (प्रदेश उपाध्यक्ष), जय भगवान अग्रवाल, धीस सिंह बिधूड़ी और नुकुल भारद्वाज के समर्थक नाराज है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं