लखनऊ:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए तीसरे चरण के मतदान में 57 से 58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकर का इस्तेमाल किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया कि अनुमान है कि 57 से 58 फीसदी मतदान हुआ है। यह आंकड़ा पिछले चुनाव की तुलना में अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव में 42.6 फीसदी मतदान हुआ था।
इस तरह कुल 1,018 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गई। तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए मतदान हुआ।
जिन 10 जिलों में मतदान संपन्न हुआ उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 62 फीसदी और दूसरे चरण में 59 फीसदी मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया कि अनुमान है कि 57 से 58 फीसदी मतदान हुआ है। यह आंकड़ा पिछले चुनाव की तुलना में अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव में 42.6 फीसदी मतदान हुआ था।
इस तरह कुल 1,018 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कैद हो गई। तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए मतदान हुआ।
जिन 10 जिलों में मतदान संपन्न हुआ उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 62 फीसदी और दूसरे चरण में 59 फीसदी मतदान हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं