विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

देहरादून : राहुल गांधी पर जूता फेंका गया

देहरादून: कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी पर देहरादून के विकास नगर में जूता फेंका गया है।
जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राहुल गांधी पर जब जूता फेंका गया तब वह एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। जूता मंच तक नहीं पहुंच पाया।

लोगों ने आरोपी युवक कुलदीप को पकड़ कर उसकी पिटाई आरंभ कर दी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि उसे मारा न जाए। इस घटना के बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण पूरा किया और लोगों से भी मिले। जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इस घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि यह सस्ती लोकप्रियता के लिए उठाया गया कदम है। वहीं भाजपा ने इस तरह की निंदा करते हुए कानून बनाने की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shoe Hurled On Rahul Gandhi, Dehradun, राहुल गांधी पर जूता फेंका गया, देहरादून