यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पवार ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

खास बातें

  • एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो इसके लिए राहुल गांधी दोषी ठहराए जाएंगे।
नई दिल्ली:

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक नई बहस छेड़ दी है। पवार की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो इसके लिए राहुल गांधी दोषी ठहराए जाएंगे। यह बात पवार ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। उन्होंने कांग्रेस में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से भी इनकार कर दिया।

शरद पवार के इस बयान से कांग्रेस सहमत नहीं है। कांग्रेस के मुताबिक चुनाव में पूरी पार्टी काम करती है और हार−जीत के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पवार ने एक और अहम खुलासा करते हुए 2014 तक खुद के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का भी ऐलान किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com