लखनऊ:
बिजली की किल्लत झेल रहे आम नागरिकों को शिकायत करना कितना भारी पड़ सकता है, और उनके प्रतिनिधि कहलाने वाले विधायक कितने निर्मम हो सकते हैं, इसका नज़ारा उत्तर प्रदेश की बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला।
फरवरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले अपने क्षेत्र का दौरा करने आए बीएसपी विधायक कमलेश दिवाकर के पास उनके इलाके के कुछ गुस्साए लोग बिजली की किल्लत की शिकायत लेकर पहुंचे, और उनसे इस समस्या को दूर करने की मांग की। लोगों का कहना था कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस बार वे उन्हें वोट नहीं देंगे। बस, इसके बाद विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने शिकायत करने वालों को पीटना शुरू कर दिया।
इस पिटाई में घायल हुए लोगों में से एक अरविन्द यादव का कहना है कि राज्य के इस हिस्से में एक दिन में कुल चार से पांच घंटे बिजली रहती है। स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टि की है, और कानपुर पुलिस के अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया, गांव में पहुंचे विधायक से कुछ लोग मिले, तथा इसके बाद नेता तथा स्थानीय लोगों में हाथापाई हुई। हालांकि मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, परन्तु पुलिस शुरुआती जांच में जुटी हुई है।
फरवरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले अपने क्षेत्र का दौरा करने आए बीएसपी विधायक कमलेश दिवाकर के पास उनके इलाके के कुछ गुस्साए लोग बिजली की किल्लत की शिकायत लेकर पहुंचे, और उनसे इस समस्या को दूर करने की मांग की। लोगों का कहना था कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इस बार वे उन्हें वोट नहीं देंगे। बस, इसके बाद विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने शिकायत करने वालों को पीटना शुरू कर दिया।
इस पिटाई में घायल हुए लोगों में से एक अरविन्द यादव का कहना है कि राज्य के इस हिस्से में एक दिन में कुल चार से पांच घंटे बिजली रहती है। स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टि की है, और कानपुर पुलिस के अधिकारी अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया, गांव में पहुंचे विधायक से कुछ लोग मिले, तथा इसके बाद नेता तथा स्थानीय लोगों में हाथापाई हुई। हालांकि मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, परन्तु पुलिस शुरुआती जांच में जुटी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Beaten Up Over Electricity, Kamlesh Diwakar, Voters Beaten Up, विधायक कमलेश दिवाकर, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012