विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

चुनाव जीतने पर सपा बांटेगी लैपटॉप और टैबलेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें किसानों, युवाओं, गरीबों, छात्रों और अल्पसंख्यकों को लुभाने की कोशिश की गई है।

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 12वीं पास करने वाले छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप, 10 पास करने वाले छात्रों को टैबलेट, मुसलमानों के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण, बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता, मेधावी छात्राओं के लिए कन्या विद्या धन, किसानों को पेंशन एवं कर्ज देने का वादा किया गया है। इस अवसर पर पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SP Manifesto, Samajwadi Party, Mulyam Singh Yadav, सपा का घोषणा पत्र, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, विधानसभा चुनाव 2012, Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com