चरखारी:
खुद को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कद्दावर नेता कल्याण सिंह का राजनीतिक वारिस बताने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता उमा भारती का महोबा जनपद के चरखारी विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही कल्याण से सामना होगा।
उमा को यहां से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारी मशक्कत करनी होगी। उन्हें यहां न केवल कल्याण सिंह के विरोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि अपनी ही बिरादरी के स्थानीय कद्दावर नेताओं से भी जूझना होगा।
निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन में पहली बार चरखारी को सामान्य किया है। चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 38 हजार मतदाता लोधी बिरादरी के हैं और यह लोधी बहुल सीट हो गई है। बगल की राठ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से चार बार विधायक रहे लोधी ध्रुवराम चौधरी भी चरखारी से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोधी समाज के एक अन्य स्थानीय कद्दावर नेता कप्तान सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग से रामजीवन यादव पर दांव लगाया है।
राठ और चरखारी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मजबूत पकड़ है। पिछले विधानसभा चुनाव में राठ से उनकी पार्टी के उम्मीदवार ने ध्रुवराम चौधरी के दांत खट्टे कर दिए थे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चरखारी में कल्याण सिंह का क्या जलवा रहेगा।
कल्याण सिंह ने बुधवार को फरूखाबाद में घोषणा की कि वह चरखारी में उमा के खिलाफ जनसभा करेंगे।
उमा ने पिछले दिनों लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मैं भाजपा में कल्याण का विकल्प नहीं हूं। वह एक बड़े व महान नेता हैं और जो मेरे पिता समान हैं।" राम मंदिर आंदोलन में कल्याण और उमा ने अगुवा की भूमिका निभाई थी और उसके बाद से दोनों ने हर राजनीतिक लड़ाई में एक-दूसरे का साथ दिया।
राजनीतिक रणनीतिकार रणवीर सिंह चौहान कहते हैं, "चरखारी में लोधी मतों का बंटवारा होगा। चुनाव का पूरा दारोमदार 36 फीसदी दलित मतों पर टिका हुआ है। कुल मिलाकर जहां उमा भारती को अपनी बिरादरी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का विरोध झेलना होगा। वहीं बिरादरी के ही स्थानीय कद्दावर नेताओं के चक्रव्यूह और राहुल की युवा ताकत को तोड़ने के लिए भी भारी मशक्कत करनी होगी।"
उमा को यहां से अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारी मशक्कत करनी होगी। उन्हें यहां न केवल कल्याण सिंह के विरोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि अपनी ही बिरादरी के स्थानीय कद्दावर नेताओं से भी जूझना होगा।
निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन में पहली बार चरखारी को सामान्य किया है। चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 38 हजार मतदाता लोधी बिरादरी के हैं और यह लोधी बहुल सीट हो गई है। बगल की राठ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से चार बार विधायक रहे लोधी ध्रुवराम चौधरी भी चरखारी से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोधी समाज के एक अन्य स्थानीय कद्दावर नेता कप्तान सिंह राजपूत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग से रामजीवन यादव पर दांव लगाया है।
राठ और चरखारी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मजबूत पकड़ है। पिछले विधानसभा चुनाव में राठ से उनकी पार्टी के उम्मीदवार ने ध्रुवराम चौधरी के दांत खट्टे कर दिए थे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चरखारी में कल्याण सिंह का क्या जलवा रहेगा।
कल्याण सिंह ने बुधवार को फरूखाबाद में घोषणा की कि वह चरखारी में उमा के खिलाफ जनसभा करेंगे।
उमा ने पिछले दिनों लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मैं भाजपा में कल्याण का विकल्प नहीं हूं। वह एक बड़े व महान नेता हैं और जो मेरे पिता समान हैं।" राम मंदिर आंदोलन में कल्याण और उमा ने अगुवा की भूमिका निभाई थी और उसके बाद से दोनों ने हर राजनीतिक लड़ाई में एक-दूसरे का साथ दिया।
राजनीतिक रणनीतिकार रणवीर सिंह चौहान कहते हैं, "चरखारी में लोधी मतों का बंटवारा होगा। चुनाव का पूरा दारोमदार 36 फीसदी दलित मतों पर टिका हुआ है। कुल मिलाकर जहां उमा भारती को अपनी बिरादरी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का विरोध झेलना होगा। वहीं बिरादरी के ही स्थानीय कद्दावर नेताओं के चक्रव्यूह और राहुल की युवा ताकत को तोड़ने के लिए भी भारी मशक्कत करनी होगी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश, चुनाव, Uttar Pradesh Polls, Kalyan Singh, Uma Bharti, Charkhari