विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

इलाहाबाद में वोटरों के घर मनीऑर्डर से पहुंचे पैसे

इलाहाबाद: देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में पैसे का खेल चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी रोके नहीं रुक रहा है। उत्तर प्रदेश के अलग−अलग शहरों में करोड़ों रुपये पकड़े जाने के बाद अब इस काम में लगे लोगों ने नया तरीका निकाला है। इलाहाबाद दक्षिणी सीट के कई इलाकों में लोगों के घरों में एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक के मनीआर्डर आ रहे हैं।

ज्यादातर मनीऑर्डर में भेजने वाले का नाम नहीं लिखा हुआ है और जिनमें नाम लिखा भी है, लोग उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं। यहां के कई नेता इसके पीछे बसपा विधायक और मंत्री नंदगोपाल गुप्ता का हाथ बता रहे हैं। इस मामले की चुनाव आयोग से शिकायत कर दी गई है, साथ ही डाक विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, Uttar Pradesh Election, Cash For Vote, Allahbad Cash For Vote, विधानसभा चुनाव 2012, कैश फॉर वोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com