पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल राज्य के चुनाव आयोग के अफसरों से खफा हैं। इसका कारण है कि पेट्रोल, डीजल पर चुंगी खत्म करने के बादल सरकार के फैसले को चुनाव आयोग ने पलट दिया था। इतना ही नहीं राज्य सरकार के कई फैसले रद्द हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने बादल परिवार के नियंत्रण वाले चैनल पीटीसी की निगरानी करने का फैसला किया है जिससे मुख्यमंत्री तिलमिला गए हैं। बादल ने चुनाव आयोग को खत लिखकर आगाह किया है कि उसके अफसर अपने दायरे में रहें।
मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एक ख़त लिखा है। ख़त में कहा गया है कि चुनाव आयोग अपनी सीमा और अपने अधिकारों के तहत ही काम कर रहा है। चुनाव आयोग ने बादल का ख़त मिलने की बात से भी इनकार किया है। आयोग का कहना है कि अच्छा होता कि बादल किसी भी ऐतराज़ पर चुनाव आयोग से बात करते और मीडिया में ना जाते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं