विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2019

Assam By Poll Results 2019: तीन विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ BJP को बढ़त

Assam By Election Result 2019: असम में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा फिलहाल तीन सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. चारों सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे.

Assam By Poll Results 2019: तीन विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ BJP को बढ़त
Assam By Poll Result 2019: बरठाकुर को 53,844 मत मिले हैं जबकि कुर्मी ने 18,523 मत हासिल किए हैं.
नई दिल्‍ली:

असम में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव (Assam By Poll 2019) की मतगणना में सत्तारूढ़ भाजपा फिलहाल तीन सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. चारों सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे. रंगापाड़ा सीट पर भाजपा के राजेन बरठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कार्तिक कुर्मी पर 35,321 मतों की बढ़त बनाये हुए हैं. वहीं राताबाड़ी सीट पर भाजपा के बिजय मालाकार कांग्रेस के केशब प्रसाद रजक पर 12,522 मतों की बढ़त बनाये हुए हैं.

ताजा रुझानों के मुताबिक बरठाकुर को 53,844 मत मिले हैं जबकि कुर्मी ने 18,523 मत हासिल किए हैं. दूसरी ओर, मालाकार को 47,946 मत मिले हैं जबकि रजक ने 35,424 मत हासिल किए हैं. सोनारी सीट पर भाजपा की नवनीता हांडिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुशील कुमार सुरी से 6,693 मतों से आगे हैं. हांडिक को 27,956 वोट जबकि सुरी को 21,263 वोट मिले हैं.

जनिया विधानसभा सीट पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के रफीकुल इस्लाम अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शमसुल हक पर 17,187 मतों की बढ़त बनाये हुए हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक इस्लाम ने 40,011 मत हासिल किए जबकि हक को 22,824 मत मिले हैं. राज्य में विधानसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में 6.78 लाख मतदाताओं में से करीब 72.62 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

अन्य खबरें
राजस्थान उप चुनाव: मंडावा पर कांग्रेस तो खींवसर से RLP ने हासिल की जीत
पंजाब उप चुनाव: कांग्रेस का तीन, शिअद का एक सीट पर जीतना लगभग तय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com