विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2013

छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया : सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का फाइल फोटो

अंबिकापुर:

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ का विकास सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है क्योंकि भाजपा ने अपने शासनकाल में राज्य की भलाई के लिए कुछ नहीं किया।

सोनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ में बुहत प्राकृतिक संपदा है, जिसका सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लेकिन जिन लोगों का मकसद सिर्फ सत्ता भोगना है, उनके लिए यह जरूरी नहीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया। यहां महिलाएं बेहद असुरक्षित हैं।

उन्होंने रैली में पहुंचे नागरिकों को उन्हें सुनने के लिए धन्यवाद दिया और उनसे कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि सोमवार को ही छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए विधानसभा की 18 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। 19 नवंबर को छत्तीगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, छत्तीसगढ़ में सोनिया, विधानसभा चुनाव 2013, छत्तीसगढ़ में चुनाव, Sonia Gandhi, Sonia In Chhattisgarh, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com