
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस सवाल से कन्नी काटती नजर आईं कि यदि कांग्रेस 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने में नाकाम रहती है, तो क्या वह अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव के बाद गठबंधन कर सकती है।
शीला से जब यह पूछा गया कि यदि 70-सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर पाती है, तो क्या वह 'आप' के साथ गठबंधन करेंगी, इस पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जब ऐसी स्थिति आएगी, तभी मैं इस सवाल का जवाब दे पाऊंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस ही अगली सरकार बनाएगी।
कई चुनाव पूर्वानुमानों और सर्वेक्षणों में संभावना जताई गई है कि 'आप' एक बड़ी राजनीतिक ताकत बन कर उभरने जा रही है और यह पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं