विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2013

अब नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को कहा, 'मोहनलाल करमचंद गांधी'

अब नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को कहा, 'मोहनलाल करमचंद गांधी'
जयपुर:

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में नई भूल की। अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने मोहनदास करमचंद गांधी की जगह महात्मा गांधी को मोहनलाल करमचंद गांधी के नाम से संबोधित किया। बुधवार को मोदी राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भूल की।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ समय में इतिहास से संबंधित कुछ बाते अपने भाषण में गलत कहीं थी। इसके बाद युवक कांग्रेस से मोदी को स्कूल में पढ़ाई जाने वाली इतिहास की किताबें भेंट की थी।

कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने एक रैली में कहा था कि भाजपा ने ऐसे आदमी को पीएम पद का प्रत्याशी बनाया जिसे देश के इतिहास के बारे में सही जानकारी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोहनदास करमचंद गांधी, मोहनलाल करमचंद गांधी, Narendra Modi, Mohandas Karamchand Gandhi, Mohanlal Karamchand Gandhi, Mahatma Gandhi, महात्मा गांधी, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, Rajasthan Assembly Elections 2013, Rajasthan Assembly Polls 2013, विधानसभा च