विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2013

बेंगलुरु में नरेंद्र मोदी की रैली में यूएवी से रखी जाएगी निगरानी

नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो

बेंगलुरु:

बेंगलुरू में 17 नवंबर को बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा के लिए यूएवी यानी मानव रहित विमान की भी मदद ली जाएगी।

प्रशासन इसके लिए दो मानव रहित विमानों के इंतजाम में लगा हुआ है। इनसे रैली और उसके आसपास के पूरे इलाके पर नजर रखी जाएगी। रैली के लिए शहर में पुख्ता-सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बीजेपी कहना है कि रैली में पांच लाख लोग पहुंचेंगे जबकि प्रशासन का अनुमान है कि करीब तीन लाख लोग रैली के लिए पहुंच सकते हैं।

प्रशासन ने एक निजी सुरक्षा एजेंसी से दो यूएवी किराये पर लेने का फैसला किया है, जो रैली की सुरक्षा को और पुख्ता करेंगे।

एक तरफ जहां पुलिसवाले कड़े सुरक्षा इंतजामों में लगे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी रैली की कामयाबी के लिए हवन कर रही है और 10 रुपये लेकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी की बेंगलुरु की रैली, मोदी की रैली में यूएवी, विधानसभा चुनाव 2013, Narendra Modi, Modi Rally In Bangalore, UAV In Modi Rally, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com